Kolkata Durga Puja: इस बार दुर्गा पूजा में COVID-19 का साया है और इसके चलते लोगों को तमाम सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। दुर्गा पूजा पंडालों में किसी को भी बिना मास्क एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही भीड़भाड़ से निपटने के लिए आयोजक मुस्तैद हैं। ऐसे में कोलकाता (Durga Puja Pandal) में मास्क पहनने के सामाजिक दूरी के संदेश की थीम पर कुमरटोली पार्क दुर्गा पूजा पंडाल (Kumartuli Park Durga Pooja pandal) सजाया गया।
#DurgaPuja #KolkataDurgaPuja #Covid19Guidelines